Delhi Excise Policy: शराब नीति की फिर शिकायत, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

ADVERTISEMENT

Delhi Excise Policy: शराब नीति की फिर शिकायत, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश
social share
google news

कुमार कुणाल के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Delhi Excise Policy: दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर फिर शिकायत मिली है। ये शिकायत उपराज्यपाल को भेजी गई है। इस पर उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने एक और जांच के आदेश दिये हैं।

शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली में शराब का लाइसेंस देने में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। इस पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को लिखा है। उनको सत्यापन और जांच के आदेश दिये गए हैं। यह भी कहा गया है कि 14 दिनों (दो हफ्ते) के अंदर इसपर रिपोर्ट तैयार करें और उनको और सीएम केजरीवाल को भेजें।

ADVERTISEMENT

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि गुटबंदी, एकाधिकार को बढ़ावा देने और ब्लैक लिस्ट में मौजूद कंपनियों को लाभ पहुंचाने की नीयत से काम चल रहा था।

आरोप है कि नई एक्साइज पॉलिसी के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। लाइसेंस देने में नियमों की अनदेखी की गई। टेंडर के बाद शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपए माफ किए गए।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜