Delhi Excise Policy: शराब नीति की फिर शिकायत, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश
LG VS KEJRIWAL GOVT: दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) के खिलाफ एक और शिकायत आई है। इसको लेकर उपराज्यपाल LT. GOVERNOR वीके सक्सेना ने एक और जांच के आदेश दिये हैं।
ADVERTISEMENT
कुमार कुणाल के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi Excise Policy: दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर फिर शिकायत मिली है। ये शिकायत उपराज्यपाल को भेजी गई है। इस पर उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने एक और जांच के आदेश दिये हैं।
शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली में शराब का लाइसेंस देने में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। इस पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को लिखा है। उनको सत्यापन और जांच के आदेश दिये गए हैं। यह भी कहा गया है कि 14 दिनों (दो हफ्ते) के अंदर इसपर रिपोर्ट तैयार करें और उनको और सीएम केजरीवाल को भेजें।
ADVERTISEMENT
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि गुटबंदी, एकाधिकार को बढ़ावा देने और ब्लैक लिस्ट में मौजूद कंपनियों को लाभ पहुंचाने की नीयत से काम चल रहा था।
आरोप है कि नई एक्साइज पॉलिसी के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। लाइसेंस देने में नियमों की अनदेखी की गई। टेंडर के बाद शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपए माफ किए गए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT