ईडी का 2014 से अब तक देश में बड़ा एक्शन, एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये की क्राइम से कमाई संपत्ति कुर्क

ADVERTISEMENT

ईडी का 2014 से अब तक देश में बड़ा एक्शन, एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये की क्राइम से कमाई संपत्ति कुर्क
जांच जारी
social share
google news

Delhi ED News: सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2014 से अब तक 1.16 लाख करोड़ रुपये से अधिक की ‘अपराध से अर्जित आय’ को अनंतिम रूप से कुर्क किया है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य सुशील कुमार मोदी की ओर से पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ईडी ने एक जनवरी 2019 से अब तक चार लोगों को भारत प्रत्यर्पित किया है।

एक लाख 16 हजार करोड़ की संपत्ति कुर्क

देश की सक्षम अदालतों ने तीन और लोगों के प्रत्यर्पण का आदेश जारी किया है। मंत्री ने कहा कि एक जनवरी 2014 से 31 अक्टूबर 2023 की अवधि के दौरान ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए), 2002 के तहत 1,16,792 करोड़ रुपये की अपराध से अर्जित राशि अस्थायी रूप से कुर्क की और 16,637.21 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की।

15,038.35 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के तहत 16,740.15 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है और इसके तहत 15,038.35 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।’’ सिंह ने कहा कि पिछले चार वर्षों (एक अप्रैल, 2019 से 31 मार्च, 2023) के दौरान राजस्व विभाग के तहत ईडी ने पीएमएलए के तहत 69,045.89 करोड़ रुपये की अपराध से अर्जित राशि अनंतिम रूप से कुर्क की है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜