दक्षिण भारत के कुछ लोगों ने अनुचित लाभ के लिए आप सरकार को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी: ईडी

ADVERTISEMENT

दक्षिण भारत के कुछ लोगों ने अनुचित लाभ के लिए आप सरकार को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी: ईडी
social share
google news

Delhi ED News) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी घोटाले में शहर की एक अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र में कहा है कि दक्षिण भारत के कई प्रमुख लोगों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को करीब 100 करोड़ रुपये की घूस दी थी, ताकि उन्हें शराब के कारोबार में अनुचित लाभ मिल सके।

ईडी ने आरोपपत्र में कहा कि व्यवसायी समीर महेंद्रू और आप के संचार प्रभारी विजय नायर ने तेलंगाना की विधान परिषद सदस्य के़ कविता, ओंगोल (आंध्र प्रदेश) से सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी (एमएसआर), उनके बेटे राघव मगुनता और सरथ रेड्डी के साथ साजिश रची थी। इन लोगों को दक्षिण का समूह कहा जाता है।

आरोपपत्र में कहा गया है कि दक्षिण के इस समूह के साथ मिलकर महेंद्रू और नायर ने साजिश रची तथा रिश्वत वसूलने के लिए बहुत कुशलता से एक समूह बनाया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜