'How to tie knot' सर्च कर जिंदगी खत्म की!

ADVERTISEMENT

'How to tie knot' सर्च कर जिंदगी खत्म की!
Delhi Suicide Case
social share
google news

Delhi Suicide Case: दिल्ली के एक होटल में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। उसने मरने से पहले बाकायदा सर्च किया कि फांसी की गांठ कैसे बांधें? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये घटना दिल्ली के सी आर पार्क इलाके में हुई। दरअसल, राहुल हल्दर (उम्र 28 साल) नाम के एक युवक ने चितरंजन पार्क इलाके स्थित एक होटल में सोमवार को एक कमरा बुक कराया था। 

वो करीब 12 बजे के आसपास अकेला होटल पहुंचा था। एक दिन रुकने के बाद जब अगले दिन यानी मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे होटल कर्मी ने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया। होटल स्टाफ ने बताया कि राहुल ने रजिस्टर  और कमरे की दीवार पर पिता का नंबर लिखा था। थक हार कर होटल कर्मियों ने राहुल के परिजनों को फोन कर सारी बात बताई।

ADVERTISEMENT

होटल पहुंचकर पिता और भाई ने स्टाफ के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा और देखा कि राहुल पंखे से लटका था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर उसने ये कदम क्यों उठाया?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜