Delhi Crime: लोहे की नाल में भरा बारूद, युवक के प्राइवेट पार्ट में किया धमाका, सामने आया CCTV

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: लोहे की नाल में भरा बारूद, युवक के प्राइवेट पार्ट में किया धमाका, सामने आया CCTV
social share
google news

Delhi Crime News: यह वारदात तो दिवाली (Diwali) की रात (Night) की है लेकिन इसका डरा देनेवाला एक वीडियो (Video) सामने आया है। वीडियो गांधी नगर का है जहां कुछ लड़के लोहे के पाइप में पटाखे जला रहे हैं। इन्ही लड़कों मे से एक युवक ने लड़कों के हंगामे का विरोध किया तो 23 साल के लड़के के गुप्तांग में बारुद लगा दिया।

रॉड में बारुद भरके युवक के प्राइवेट पार्ट में धमाका सामने आया VIDEO

21 सेकेंड के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रॉड मे पटाखा लगाकर युवक के प्राइवेट पार्ट के पास धमाका किया जाता है। धमाके के बाद युवक जमीन पर गिर पड़ता है। आनन फानन में युवक को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक के प्राइवेट पार्ट के पास गहरा जख्म आया है।

ADVERTISEMENT

यह घटना अजीत नगर की गली नंबर 15 में सामने आई है। पीड़ित के भाई ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मनोज गांधी नगर में कपड़ा बनाने की फैक्ट्री में काम करता है। दिवाली की रात जब वो गली से गुजर रहा था तो उसने युवकों को खतरनाक तरीके से पटाखे जलाने से मना किया। जिसके बाद युवकों ने लोहे की नाल में पटाखा भर कर उसके गुप्तांग के पास धमाका कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक और उसके भाई के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने इस केस में एक नाबालिग को हिरासत में भी लिया है। गौरतलब है कि खतरनाक तरीके से पटाखे जलाने के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜