DELHI CRIME: लड़की से बात करने के चक्कर में डबल मर्डर, एक पहुँच गया अस्पताल

ADVERTISEMENT

DELHI CRIME: लड़की से बात करने के चक्कर में डबल मर्डर, एक पहुँच गया अस्पताल
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

DELHI Double Murder: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भलस्वा इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने तरक्कीपसंद राजधानी को बुरी तरह से झकझोरकर रख दिया। असल में यहां एक लड़की से बात करने को लेकर दो गुटों के बीच झगड़ा कुछ इस कदर बढ़ा कि बात मारपीट तक जा पहुँची। नतीजा ये हुआ की इस मार पीट और झगड़े में दो लोगों की जान चली गई जबकि एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये वारदात 30 सितंबर की रात की बताई जा रही है। 

मौके पर पहुँची पुलिस

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पुलिस को झगड़े की इत्तेला मिली तो मौके पर पहुँची पुलिस टीम को समता विहार के पास मौका ए वारदात पर हिमांशु नामक व्यक्ति को खून से लथपथ पाया। पुलिस की टीम को बताया गया कि यहां दो लोगों को घायल अवस्था में बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में उन्हें पता चला कि घायलों में से एक आजाद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति वीरेंद्र का इलाज किया जा रहा है। 

झगड़े की जड़ में लड़की

पुलिस ने जब इस हालत में झगड़े की वजह पता लगाई तो उसके चौंकने का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि खुलासा हुआ ये सारे झगड़े की जड़ में एक लड़की है जिससे दो लोग बात करते थे औरइसी बात को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले।  पुलिस को पता चला है कि वीरेंद्र का छोटा भाई आजाद और एक दूसरा लड़का हेमू एक लड़की से बात करते थे। । 

ADVERTISEMENT

पहले बहस, फिर तहस नहस

इसी बातचीत को लेकर 30 सितंबर को, दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई और फिर आजाद ने हेमू का मोबाइल फोन छीन लिया। बाद में हेमू और उसके भाई हिमांशु ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर आजाद पर चाकू से हमला कर दिया।  हाथापाई के दौरान, हिमांशु और आजाद चाकू लगने से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। बीच बचाव कराते समय वीरेंद्र भी घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मामले को खंगालना शुरू कर दिया है और मुल्जिमों की तलाश में जुट गई है। 

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜