Delhi Crime: मुंह पर मास्क लगाकर आए दो लोगों ने राजौरी गार्डन में एक को गोली से उड़ाया
Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां राजौरी गार्डन में एक शख्स की अनजान हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime: दिल्ली में इन दिनों ठंड (Cold) और क्राइम (Crime) दोनों का ही पारा लोगों की हाड़ कंपा रहा है। एक तरफ सर्दी अपना पूरा सितम ढाने को तैयार है तो दूसरी तरफ बेखौफ बदमाश बेलगाम होकर गुनाहों को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में उन्हें कोई रोकने वाला ही नहीं।
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन (Rajori Garden) इलाके में मंगलवार को कुछ अज्ञात लोगों ने 23 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या (Killed) कर दी। शुरुआती जानकारी में यही मालूम चला है कि हत्या (Murder) की इस वारदात में दो लोग ही शामिल थे। लेकिन हत्या के पीछे उनका क्या मकसद था इस बारे में कोई अता पता नहीं है।
Shootout Delhi: पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मरने वाले की पहचान हो गई है। पीड़ित की पहचान टीसी कैंप निवासी अशोक के रूप में हुई है। जो वहां मजदूरी का काम करता था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने अशोक को खून से लथपथ तड़पते हुए जमीन पर गिरा देखा तो पुलिस को फोन किया। पुलिस की पीसीआर ने मौके पर पहुँचकर जब अस्पताल पहुँचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime: मौका-ए-वारदात पर पुलिस ने जब पूछताछ की तो कुछ चश्मदीदों ने बताया कि इस गोलीबारी में दो लोग शामिल थे। लेकिन उन दोनों को वहां कोई नहीं पहचानता। चश्मदीदों के मुताबिक हत्यारे मुंह पर मास्क लगाए हुए थे और सिर उनके हुडी से ढके हुए थे। और गोली मारने से पहले उन दोनों ने काफी देर तक अशोक से बात भी की थी।
Delhi Crime: पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। हत्या और सनसनी फैलाने के साथ साथ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में ये मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। और इस मामले की तहकीकात के लिए कुछ टीमों का गठन कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के लिए कई टीम बनाने के साथ साथ आस पास के तमाम इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT