दिल्ली के मंगोलपुरी में पिक-अप वैन ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
Delhi Crime: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार को सुबह एक पिक-अप वैन ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार को सुबह एक पिक-अप वैन ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिक-अप वैन का चालक फरार है। मृतकों की पहचान हिमांशु और प्रियांशु के रूप में हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''दोपहिया वाहन पर सवार लोग जब रिंग रोड पर वेस्ट एन्कलेव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रही एक पिक-अप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।'' अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि संदेह है कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT