दिल्ली के हर्ष विहार में मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, चार गिरफ्तार
Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में मामूली विवाद में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने और एक अन्य को घायल करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में मामूली विवाद में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने और एक अन्य को घायल करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु शर्मा (20), गौरव(18), हिमांशु (18) और रंजीत कुमार (28) के तौर पर की गई है और सभी सबोली इलाके के रहने वाले हैं।
मामूली विवाद में चाकू मारकर हत्या
पुलिस ने बताया कि सोमवार को उसे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल है। उसने बताया कि जब पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंचे तो पाया कि मामूली कहासुनी के बाद आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया अधिकारियों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और शर्मा को गिरफ्तार किया।
वर्चस्व की लड़ाई में हत्या
उत्तर पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने बताया कि शर्मा की निशानदेही पर अन्य तीन आरोपियों को सबोली इलाके से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल चाकू को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT