Delhi Crime : कनाडा भागे आतंकी अर्शदीप डल्ला से कनेक्शन वाले दो संदिग्ध दिल्ली में गिरफ्तार
Delhi Crime news : कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला से कनेक्शन वाले दो संदिग्ध लोगों को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया है. दोनों टारेगट किलिंग करने वाले थे.
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News : कनाडा में मौजूद आतंकी के दो मददगार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के कनेक्शन कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला (Terrorist Arshdeep Dalla) से होने का पता चला है. ये दोनों किसी बड़ी टारगेट किलिंग की फिराक में थे. उससे पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भनक लग गई. जिसके बाद इन्हें जहांगीरपुरी इलाके से दबोच लिया गया.
Arshdeep Dalla News : 26 जनवरी से ठीक पहले दिल्ली में किसी आतंकी से कनेक्शन में पकड़े गए दो आरोपियों को लेकर ये बड़ा खुलासा हुआ है. इनके बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी. जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने जहांगीरपुरी इलाके में छापेमारी की थी. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया था. दोनों आरोपियों में से एक का कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला से सीधा कनेक्शन मिला है.
इन दोनों संदिग्धों के मोबाइल फोन से आतंकी साजिश का ब्लू प्रिंट बरामद हुआ है. बता दें कि अर्शदीप डल्ला KTF यानी खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स का खूंखार आतंकी है. 2 दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने अर्शदीप डल्ला को आतंकी घोषित किया था. इससे पहले, साल 2017 में अर्शदीप डल्ला कनाडा फरार हो गया था .
ADVERTISEMENT