दिल्ली पुलिस इंसपेक्टर की कार से पिस्तौल व वायरलैस सेट चोरी, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime News: दक्षिणी दिल्ली के साकेत अदालत परिसर में दिल्ली पुलिस के एक निरीक्षक की कार से बैग चुराने के मामले में 22 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। बैग में कारतूस से भरी हुई पिसतौल और वायरलैस सेट था।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दक्षिणी दिल्ली के साकेत अदालत परिसर में दिल्ली पुलिस के एक निरीक्षक की कार से कथित तौर पर बैग चुराने के मामले में 22 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। बैग में कारतूस से भरी हुई पिसतौल और वायरलैस सेट था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी सागर की गिरफ्तारी से एक कारतूस के साथ अत्याधुनिक सिंगल-शॉट देसी पिस्तौल, चोरी की ग्लॉक पिस्तौल, 10 कारतूस, एक लैपटॉप बैग और वायरलेस सेट जब्त किया गया।
सरकारी ग्लॉक पिस्तौल और वायरलैस सेट चोरी
पुलिस ने बताया कि चोरी तीन जुलाई को सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर हुई जब निरीक्षक एक मामले में साकेत अदालत आये थे और उन्होंने परिसर के पास गाड़ी खड़ी की थी। जब वह वापस आये तो देखा की लैपटॉप बैग गायब है जिसमें सरकारी ग्लॉक पिस्तौल और वायरलैस सेट था। आरोपी ने गाड़ी की पिछली खिड़की का कांच तोड़कर चोरी की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में 600 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को तलाशा गया। आरोपी को पहचानने के लिए तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल किया गया और उसके भागने के रास्ते का मानचित्र बनाया गया।
वायरलेस सेट नाले में फेंका
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, ''बुधवार को मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को शनि बाजार के चौक की तरफ से आते हुए देखा गया। आसपास पुलिस होने का संदेह होने पर आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे दबोच लिया गया।'' पूछताछ में आरोपी सागर ने खुलासा किया कि पुलिस के दलों को गुमराह करने के लिए उसने वायरलेस सेट को अंबेडकर नगर में दक्षिणपुरी के एक नाले में फेंक दिया था। उसने ग्लॉक पिस्तौल को अपने घर पर अपराधियों को बेचने के लिए रख लिया। उपायुक्त ने कहा कि आरोपी के खुलासे पर चोरी की पिस्तौल, 10 कारतूस और लैपटॉप बैग उसके घर से बरामद हुआ जबकि वायरलैस सेट को नाले से बरामद किया गया।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT