दिल्ली में व्यापारी से मांगी 80 लाख रुपये की फिरौती, तीन गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली में गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम लेकर एक व्यापारी से 80 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में 23 वर्षीय युवक को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली में गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम लेकर एक व्यापारी से 80 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में 23 वर्षीय युवक को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान आरूष कश्यप, कृष्ण मुरारी (22) और विक्रम (22) के रूप में हुई है और सभी शकूरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों ने नेपाल में बसने की योजना बनाई थी और फिरौती के रुपयों से वहां कुछ व्यापार शुरू करना चाहते थे।
गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम लेकर व्यापारी से 80 लाख रुपये की फिरौती
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र में रसायनों के व्यापार में शामिल एक व्यापारी से शिकायत मिली थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे एक व्यक्ति ने फोन कर 80 लाख रुपये 'प्रोटेक्शन मनी' देने की मांग की है। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त हरेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने कॉल विवरण का विश्लेषण किया और कश्यप, मुरारी और विक्रम को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो सिम कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं, जिनसे कॉल की गई थी।
फोन कर 80 लाख रुपये 'प्रोटेक्शन मनी'
उपायुक्त ने बताया कि कश्यप पिछले चार वर्षों से शिकायतकर्ता की फैक्ट्री में एक कामगार के रूप में काम करता था। पुलिस के मुताबिक, वह मालिक का करीबी था। पुलिस ने बताया कि कश्यप ने मुरारी और विक्रम को अपने साथ जोड़ लिया और व्यापारी को धमकाने और उससे फिरौती मांगने की योजना बनाई। उनका मानना था कि शिकायतकर्ता को अगर धमकाएंगे तो वह पैसे भी दे सकता है। उन्होंने बताया कि मुरारी ने सिम कार्ड का प्रबंध किया और विक्रम ने नीरज बवाना का नाम लेकर व्यापारी को धमकाया और 80 लाख रुपये 'प्रोटेक्शन मनी' देने की मांग की।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT