खुल गया नंगी लाश का राज़, यौन उत्पीड़न से तंग आकर की थी हत्या, दिल्ली की बाढ़ देखने बुलाया और मार डाला
Delhi Murder News: पुलिस के मुताबिक आरोपी सलमा ने बताया कि उसके पति की एक्सीडेंट में मौत के बाद आरोपी अबुजर उसके साथ कई बार बलात्कार कर चुका था।
ADVERTISEMENT
दिल्ली से अरविंद ओझा की रिपोर्ट
Delhi Murder News: दिल्ली में यौन उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने आरोपी की हत्या कराई थी। दिल्ली पुलिस की टीम ने ये खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने शास्त्री पार्क इलाके में हुई अबुजर नाम के शख्स की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 16 जुलाई को सुबह एक शख्स की बिना कपड़ों के लाश बरामद हुई थी।
बाढ़ दिखाने बुलाया और मार डाला
लाश मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें जाच शुरु की तो मृतक की पहचान 20 अबुजर के तौर पर हुई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और अब बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में आरोपी महिला सलमा और उसके जानकार दोस्त इरफान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक यमुना की बाढ़ देखने के बहाने आरोपी महिला सलमा अबुजर को शास्त्री पार्क इलाके में एक फार्म के पास लेकर गई और वहाँ पर अपने जानकर इरफान की मदद से चाकू घोपकर हत्या कर दी थी।
ADVERTISEMENT
घर में घुसकर करता था रेप
पुलिस के मुताबिक आरोपी सलमा ने बताया कि उसके पति की एक्सीडेंट में मौत के बाद आरोपी अबुजर उसके साथ कई बार बलात्कार कर चुका था। अबुजर और आरोपी सलमा का पति आपस मे दोस्त थे। अबुजर घर में आता जाता था और सलमा का रेप करता था। इतना ही नहीं सलमा के पति की जब मौत हो गई तब अबुजर ने कई बार उसका रेप किया जिसका बदला लेने के लिए सलमा ने इरफान के साथ मिलकर अबुजर को मौत के घाट उतार दिया।
ADVERTISEMENT