दिल्ली में साले का खूनी खेल, जीजा और जीजा के भाई की चाकू से गोदकर हत्या
Delhi Double Murder: हत्या के बाद पुलिस के आने तक आरोपी साला घटनास्थल पर ही मौजूद रहा, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ADVERTISEMENT
Delhi Double Murder: दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक शख्स ने अपने जीजा और उसके छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक जीजा और उसके भाई का साले से किसी बात के लोकर झगड़ी हुआ था। इसी झगड़े के बाद जीजा और उसका भाई साले को पीटने पहुंचे थे। इसी दौरान आरोपी ने चाकू से उन दोनों पर हमला बोल दिया।
जीजी को मारे ताबड़तोड़ चाकू
गुस्साए शख्स ने बीच सड़क पर अपने जीजा और उसके भाई पर तब तक चाकू से वार करता रहता जब तक कि दोनों जमीन पर गिर नहीं गए। घटना 10 अगस्त की है रात 11 बजे दिल्ली पुलिस को PCR कॉल द्वारा इस घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी 27 वर्षीय उमंग को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक की पहचान राजेश, जोकि उमंग का जीजा था और राजेश के छोटे बाई रंजन के रूप में हुई है।
पत्नी पर करता था शक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमंग महिपालपुर के ब्लॉक में रहता है और वह वेटर का काम करता है। राजेश गुड़गांव के एक बैंक में काम करता था। शादी के बाद से ही राजेश अपने पत्नी पर संदेह करता था। इसे लेकर आए दिन उसका अपने उमंग से झगड़ा हुआ करता था। घटना वाले दिन यानी गुरुवार के दिन में भी उसकी मोबाइल पर उमंग से इसी बात को लेकर काफी कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई कि राजेश ने उसे धमकी दी कि वह उसे सबक सिखाने आ रहा है। इसके बाद वीरवार रात करीब 11 बजे दोनों भाई उमंग के पास पहुंच गए।
ADVERTISEMENT
HOTEL ARK AVALON में वेटर है आरोपी
इस दौरान दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद राजेश और उसके भाई ने उमंग की पिटाई शुरू कर दी। उमंग गुस्सा में दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करता रहा। मौके पर पुलिस ने पाया कि आरोपी उमंग वहीं बैठा है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके पास से हमले में उपयोग चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। उमंग महिपाल पर के HOTEL ARK AVALON में वेटर का काम करता था, इसी होटल के सामने उसने दोनो की हत्या की।
ADVERTISEMENT