राजधानी दिल्ली में एक करोड़ की लूट, पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

राजधानी दिल्ली में एक करोड़ की लूट, पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

दिल्ली से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट

Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली पुलिस ने एक करोड़ कैश लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के 15 लाख बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक लूट में कुल चार बदमाश शामिल थे, जिनमे से दो की तलाश जारी है। पुलिस को आशंका है की लूट की बाकी बड़ी रकम उन्ही दोनो फरार लुटेरों के पास है। लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की थी। 

एक करोड़ कैश रुपए चांदनी चौक पहुंचने के लिए लेकर निकले

13 सितंबर की दोपहर करीब 3:30 बजे सराय रोहिल्ला इलाके से दो लोग कैश ट्रांसफर करने वाली एक कंपनी से एक करोड़ कैश रुपए चांदनी चौक पहुंचने के लिए लेकर निकले। दोनों कर्मचारियों ने मिलन सिनेमा के सामने से चांदनी चौक के लिए ऑटो किराए पर लिया। जब वो वीर बांदा बैरागी मार्ग पर पहुंचे तभी दो बाइक ने ऑटो का रास्ता रोक लिया। दोनों बाइक्स पर दो-दो लोग बैठे थे। रास्ता रोकने के तुरंत बाद दोनों बाइक पर पीछे बैठे लड़के उतरे, उन्होंने हाथों में पिस्टल ले रखी थी। उतरते ही उन्होंने ऑटो में बैठे लोगों पर पिस्तौल तान दी और फिर जिस बैग में एक करोड़ कैश था उसे लूट कर फरार हो गए। 

ADVERTISEMENT

पिस्टल लगा के लूट लिया

जैसे ही वारदात की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। लुटेरों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस ने 200 कैमरा के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। तब कहीं जाकर पुलिस को एक बाइक का नंबर मिला और एक बाइक के तीन नंबर मिले। इन्हीं सबूत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और फिर पुलिस ने दिल्ली के कुछ इलाकों समेत उत्तर प्रदेश के बागपत हरियाणा के सोनीपत इलाकों में छापेमारी की और फिर वारदात में शामिल दो लुटेरे मोंटी और विक्की को गिरफ्तार कर लिया।  

वारदात में शामिल दो लुटेरे मोंटी और विक्की को गिरफ्तार

पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से करीब 15 लाख कैश बरामद कर लिया है, इसके अलावा लूट इस्तेमाल एक बाइक और एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने फरार दो आरोपियों की भी पहचान कर ली है और पुलिस को उम्मीद है की लूट की बाकी रकम उन्हें दोनों फरार बदमाशों के पास हो सकती है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜