दिल्ली में लिफ्ट ऑपरेटर की हत्या से सनसनी, बदमाशों ने चाकू से गोदकर मार डाला

ADVERTISEMENT

दिल्ली में लिफ्ट ऑपरेटर की हत्या से सनसनी, बदमाशों ने चाकू से गोदकर मार डाला
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Crime News: दक्षिणपूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में 26 वर्ष के एक लिफ्ट ऑपरेटर की अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात 10.24 बजे सूचना मिली कि पुल प्रह्लादपुर स्थित बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने बताया कि पुल प्रह्लादपुर में शिव मंदिर के सामने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) शौचालय के पास एमबी रोड बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद पुलिस पीड़ित को बत्रा अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित के सिर, बाई जांघ पर चाकू से वार 

उन्होंने बताया कि पीड़ित के सिर, बाई जांघ पर चाकू से वार किए जाने के निशान मिले हैं। पुलिस ने कहा कि शव को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है और चिकित्सक द्वारा सील की गई चीजों को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस दल वापस घटनास्थल पर गया और नगर निगम के शौचालय के भीतर मौजूद कमरे की तलाशी लेने पर उसे वहां से पीड़ित की तस्वीर वाला बायोडाटा मिला।

वारदात के बाद से आरोपी फरार

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के विकास के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि वह एमसीडी शौचालय के पास ही पैदल पारपथ की लिफ्ट के ऑपरेटर का काम करता था और शौचालय परिसर में बने कमरे में रहता था। अधिकारियों ने बताया कि अपराध टीम को भी निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत एक मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜