बहन के साथ बैठा देख, भाई ने युवक पर चाकू से हमला किया

ADVERTISEMENT

बहन के साथ बैठा देख, भाई ने युवक पर चाकू से हमला किया
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

Delhi Malviya Nagar Case : दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी बहन को एक युवक के साथ पार्क में बैठा देख कर युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।

फैज अली को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि चाकू से उसके कंधे, कमर और हाथ पर वार किये गये।

पीड़ित युवक पार्क में एक युवती के साथ बैठा था तभी दो लोग वहां आये और उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, युवती के भाई और उसके दोस्त ने अली पर हमला किया।

ADVERTISEMENT

अधिकारी ने बताया कि युवती का भाई कैफी मलिक और अफगान नागरिक हारुन पार्क में आए और अली से पूछा कि वह उसकी बहन के साथ यहां क्यों बैठा है?

अधिकारी ने बताया कि मलिक ने अली का फोन छीनने की भी कोशिश की, लेकिन जब पीड़ित ने विरोध किया तो दोनों ने चाकू से उस पर कई वार किये और भाग गये।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि हत्या के प्रयास के लिए भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜