दिल्ली : तमंचे की नोक पर लूट रहे थे चेन, फिर भीड़ ने ऐसे किया "इंसाफ़"

ADVERTISEMENT

दिल्ली : तमंचे की नोक पर लूट रहे थे चेन, फिर भीड़ ने ऐसे किया "इंसाफ़"
social share
google news

अरविंद ओझा/सत्यजीत कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

DELHI CRIME NEWS : दिल्ली में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे बदमाशों के होसले पस्त हो गए। यहां चेन स्नैचिंग की कोशिश कर रहे दो हथियारबंद बदमाशों की भीड़ ने जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। बदमाशों ने तमंचे की नोक पर एक व्यक्ति से उसकी चेन लूटने की कोशिश की थी, लेकिन भीड़ ने पीट-पीटकक दोनों बदमाशों की हालत ऐसी कर दी कि बाद में दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूरा मामला जानिए

ADVERTISEMENT

मामला दिल्ली के निहाल विहार इलाके का है। पुलिस के मुताबिक, 1 दिसंबर को इलाके में चेन स्नैचिंग के दौरान गोली चलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित देव वर्मा ने जानकारी दी कि पल्सर पर सवार 2 बदमाशों ने उसकी सोने की चेन छीनने की कोशिश की थी। उसने विरोध किया तो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर डराने की कोशिश की और तमंचे से सिर पर हमला भी किया। पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास की भीड़ ने साथ दिया और बदमाशों का तमंचा छीनकर दोनों बदमाशों को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।

पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर दीपक और सूरज नाम के दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी की 7 FIR दर्ज है। आरोपियों के पास से पिस्टल, कारतूस और बैग से 25 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

ADVERTISEMENT

झारखंड में भी हुई कुछ इसी तरह की घटना

ADVERTISEMENT

इसी तरह की एक घटना झारखंड में भी सामने आई है, जहां के गिरिडीह जिले के खेतको गांव में भीड़ की पिटाई से एक चोर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात दशरथ महतो नाम के शख्स के घर पर तीन चोर घुसे थे। दशरथ ने देखा तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुन ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। चोर भी वहां से भागने लगे लेकिन एक चोर भीड़ के हत्थे चढ़ गया।

इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने उस चोर को घंटों बंधक बनाए रखा और उसकी जमकर पिटाई की। अगले दिन बगोदर थाना को चोर के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना दी गई, जिसके बाद युवक को घायल हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और दशरथ महतो से भी पूछताछ की गई है।

हथियारों की स्मगलिंग का 'बुलेट प्रूफ प्लान', दिल्ली पुलिस का सबसे बड़ा खुलासा दिल्ली के एक घर में 4 लाशें मिलने से सनसनी, आत्महत्या या हत्या ? शुरुआती जांच में आत्महत्या का शक,

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜