जेएनयू परिसर में मोटरसाइकिल दुर्घटना, एक छात्र की मौत, तीन अन्य लोग घायल

ADVERTISEMENT

जेएनयू परिसर में मोटरसाइकिल दुर्घटना, एक छात्र की मौत, तीन अन्य लोग घायल
Photo
social share
google news

DELHI JNU ACCIDENT: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में एक मोटरसाइकिल सवारों ने पैदल चलने वाले दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में 22 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात ढाई बजे की है, जब मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों ने गोदावरी छात्रावास की ओर जा रहे दो छात्रों को जबरदस्त टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मरने वाले छात्र की पहचान अंशु कुमार के रूप में हुई है, जो रूसी भाषा में कला स्नातक का प्रथम वर्ष का छात्र था।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, वहीं विशाल कुमार (23) की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जो दुर्घटना के वक्त बाइक की पिछली सीट पर बैठा था। पुलिस ने बताया कि वह जेएनयू का छात्र नहीं है।

उन्होंने बताया कि पैदल चल रहे व्यक्तियों की पहचान सचिन शर्मा और मृगांक यादव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सचिन की हालत गंभीर है वहीं मृगांक स्थिर अवस्था में है और दोनों विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि घायल छात्रों को आनन-फानन में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और फॉरेंसिक दल के साथ अपराध शाखा की एक टीम ने मौके का निरीक्षण किया है।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜