एम्स के बाहर पुलिस इंसपेक्टर की पत्नी की कार हुई बेकाबू, चार लोगों पर चढ़ाई कार

ADVERTISEMENT

एम्स के बाहर पुलिस इंसपेक्टर की पत्नी की कार हुई बेकाबू, चार लोगों पर चढ़ाई कार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाहर एक कार की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि कार दिल्ली पुलिस के एक निरीक्षक की पत्नी चला रही थी।

पुलिस ने कहा कि मंगलवार दोपहर एम्स के सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल के गेट नंबर 6ए और 6बी के निकट हुई घटना के बारे में सूचना मिली। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां एक ‘फोर्ड इकोस्पोर्ट्स’ कार खड़ी हुई थी। पता चला है कि कार दिल्ली पुलिस के निरीक्षक की पत्नी विपिन सिंह नामक महिला चला रही थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाद में पुलिस एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंची, जहां त्रिलोकपुरी के निवासियों गौरव (22), उनकी पत्नी रितिका (21), लाल कुआं के रहने वाले निशांत और नोएडा के निवासी रणवीर (57) का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि किसी घायल ने बयान नहीं दिया है। घायलों के बयान दर्ज नहीं कराने पर जनरल डायरी (जीडी) प्रवृष्टि के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (सार्वजनिक पथ पर लापरवाही से गाड़ी चलाने) और 337 (किसी कृत्य से किसी को चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜