पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में पति ने बीयर की बोतल से ली जान
दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
Delhi illegal Relationship Murder Update: दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी।
यह घटना सोमवार को हुई जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मानसरोवर पार्क पुलिस थाने को सोमवार को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति पर नाथू कॉलोनी चौक अंडरपास में हमला किया गया है। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया कि मृतक एक आवारा किस्म का व्यक्ति था, जो नाथू कॉलोनी अंडरपास के समीप फुटपाथ पर रहता था।
पुलिस उपायुक्त(शाहदरा), रोहित मीना ने कहा कि अशोक नगर में रहने वाले हीरा ने इस व्यक्ति पर रात 10 बजकर 30 मिनट पर बीयर की बोतल से हमला किया ।
ADVERTISEMENT
पुलिस उपायुक्त के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसे मृतक के साथ अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। सोमवार को उसे गुस्सा आ गया और उसने बीयर की बोतल से हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कहा कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने बीयर की बोतल समेत अन्य चीजें बरामद कर ली हैं।
पुलिस ने बताया कि चश्मदीद के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और मामले में आगे की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT