दिल्ली में रोडरेज की खौफनाक वारदात, लाल किले के नज़दीक कैब चालक की गोली मारकर हत्या, गोली लगने से भिखारी ज़ख्मी

ADVERTISEMENT

दिल्ली में रोडरेज की खौफनाक वारदात, लाल किले के नज़दीक कैब चालक की गोली मारकर हत्या, गोली लगने से भ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली में लाल किले के नजदीक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां हाई सिक्योरिटी जोन में ‘रोडरेज’ की एक घटना में एक कैब चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गोलीबारी में एक भिखारी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अफसरों ने बताया कि उन्हें एलएनजेपी हॉस्पिटल से रविवार देर रात एक बजकर 50 मिनट पर सूचना मिली कि जाकिर नगर निवासी मोहम्मद साकिब के साथ ही पलवल निवासी लवकुश (15) को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाई सिक्योरिटी जोन में ‘रोडरेज’ की खौफनाक घटना 

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम के मीणा ने बताया, ‘‘पीसीआर कॉल मिलने के तुरंत बाद एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। बाद में हमें सूचना मिली कि इलाज के दौरान साकिब की मौत हो गयी। उसे पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी।उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि देर रात करीब 12 बजे कोडिया पुल से छत्ता रेल क्रॉसिंग जा रही कैब कथित तौर पर एक ई-रिक्शा से टकरायी जिसके बाद कैब चालक और ई-रिक्शा चालक के बीच बहस हुई। उन्होंने बताया कि दो लोगों ने कैब चालक साकिब को जबरन उसकी गाड़ी से बाहर घसीटा।

कैब चालक की गोली मारकर हत्या 

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब आसपास से गुजर रहे लोग इकट्ठा होने लगे तो कैब चालक ने एक हमलावर को पकड़ लिया।’’ उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलावरों में से एक ने साकिब और एक अन्य व्यक्ति लव कुश पर गोली चलायी। लव कुश भीख मांग कर गुजारा करता है। डीसीपी ने बताया, ‘‘आसपास इकट्ठा हुए लोग दोनों को एलएनजेपी अस्पताल लेकर गए। घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच की गयी और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र कानून की धारा 27 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।’’

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜