Delhi Crime News: गैंगस्टर संदीप के दुश्मन दीपक की हत्या करना चाहता है गैंग, लेकिन पुलिस ने किया प्लान फेल

ADVERTISEMENT

Delhi Crime News: गैंगस्टर संदीप के दुश्मन दीपक की हत्या करना चाहता है गैंग, लेकिन पुलिस ने किया प्...
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात बदमाश संदीप बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर हरिओम कौशिक को गिरफ्तार किया है। हरिओम कौशिक अपने आका संदीप की मौत का बदला लेने के फिराक में थे। इससे पहले ही उसे अरेस्ट कर लिया गया। गौरतलब है कि 19 सितंबर को संदीप की नागौर में हत्या कर दी गई थी।

आरोपी हरिओम कौशिक के पास से 9 एमएम की एक पिस्टल, मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस और 32 बोर की 2 पिस्तौल, दो अतिरिक्त मैगजीन और 40 जिंदा कारतूस मिले है।

स्पेशल सेल में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी की टीम ने आरोपी को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, हरिओम 15 संगीन मामलों में शामिल रहा है, जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश, लूटपाट और Arms Act के केस दर्ज है।

ADVERTISEMENT

अधिकारियों को सूचना मिली थी कि आरोपी दिल्ली-जयपुर हाईवे से गुजरेगा। तभी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि हरिओम की दोस्ती संदीप से कालेज में हुई थी। वहीं से संदीप की दुश्मनी दीपक उर्फ दीप्ति से हुई थी। इस दौरान कई बार गैंगवार भी हुई। हरिओम जींद का रहने वाला है।

2015 में हरिओम और संदीप बिश्नोई उर्फ ​​सेठी का डीएन कॉलेज, हिसार में दीपक @ दीप्ति के करीबी सहयोगी संदीप गोदारा के साथ झगड़ा हुआ था। इस लड़ाई के कुछ दिनों के बाद, दीपक ने संदीप गोदारा और अन्य लोगों के साथ हरियाणा के हिसार में किशोरी नाम के शख्स को मार डाला था। जवाबी कार्रवाई में हरिओम ने संदीप बिश्नोई उर्फ ​​सेठी और गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर संदीप गोदारा की हत्या कर दी थी। तब से दोनों गैंग एक-दूसरे की जान के पीछे पड़े है।

ADVERTISEMENT

साल 2017 में हरिओम को संदीप बिश्नोई उर्फ ​​सेठी के साथ एसओजी जयपुर (राजस्थान) ने आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। फिर वो बेल पर बाहर आया। इसके बाद संदीप बिश्नोई की हत्या हो गई। आरोप लगा दीपक पर। यही वजह है कि अब हरिओम दीपक की हत्या करना चाहता था, लेकिन वो सफल नहीं हो सका। अभी भी गैंग अपनी गतिविधियां चला रहा है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜