Delhi News: फूड कर्मचारी हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Delhi News: फूड कर्मचारी हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
Crime News
social share
google news

Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा (Crime Branch) ने रोहिणी के सेक्टर-12 में इस सप्ताह की शुरूआत में एक खानपान कर्मचारी की हत्या करने के आरोप में बिहार के समस्तीपुर जिले से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद दोनों आरोपी, अमन (22) और अंशुल वर्मा (19) बिहार भाग गए थे।पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बृहस्पतिवार तड़के एक कार्यक्रम के दौरान विवाद होने पर संदीप ठाकुर नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी। 

Murder Case|Social Media

Delhi News: उन्होंने बताया कि एक निजी पार्टी के दौरान, खानपान कर्मचारी ठाकुर आरोपियों के साथियों को खाने की ‘प्लेट’ उपलब्ध नहीं करा पाया था, जिसके चलते उनके बीच विवाद हुआ था।विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपियों की पहचान की। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर, आरोपी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार होते नजर आए।उन्होंने बताया, ‘‘हमारी टीम ने समस्तीपुर के मोरवाह गांव में अमन के एक रिश्तेदार के घर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।’’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜