दिल्ली पुलिस ने पकड़ा गोकशी का बड़ा गैंग, संभल से दिल्ली तक फैला जाल, तीन गोकश गिरफ्तार
Delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र में गोकशी के एक मामले में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र में गोकशी के एक मामले में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान वजाहत (32), जहाने आलम (30) और साजिद (28) के तौर पर हुई है और ये सभी उत्तर प्रदेश के हसनपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने कहा कि आरोपी 'खूंखार अपराधी' हैं और उत्तर प्रदेश के संभल से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय तिर्की ने कहा, “ 24 दिसंबर को करावल नगर थाने में कॉल आई कि जानकी पांचाल विहार इलाके के पास कुछ गाय के सिर और शरीर के अन्य हिस्से मिले हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।”
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का विश्लेषण किया गया और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गईं। तिर्की ने कहा, “ इस मामले में दिल्ली पंजीकरण वाली एक होंडा सिटी शामिल पाई गई। कार के मार्ग को ट्रैक किया गया और पता चला कि तीन लोग सीमापुरी डिपो के पास उतरे थे।” पुलिस टीम ने स्थानीय स्रोतों का उपयोग करके तीनों की पहचान की और उन्हें मुस्तफाबाद इलाके में उनके किराए के आवास से पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
ADVERTISEMENT
उन्होंने खुलासा किया कि वे गायों को बेहोश करने के लिए इंजेक्शन देते थे जिसे वे जाफराबाद में दवाइयों की एक दुकान से खरीदते थे। गायें आवारा थीं और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों से उठाई गई थीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने कार खरीदी और इसका इस्तेमाल ग्राहकों को मांस बेचने के लिए किया।
पुलिस ने उनके पास से 17 सीरिंज और 34 सूइयां भी जब्त कीं। तिर्की ने कहा, ‘ पता चला कि तीनों आरोपी खूंखार अपराधी हैं, जो उत्तर प्रदेश में दर्ज गोकशी के 15 मामलों में शामिल थे।’ उन्होंने कहा, “'साजिद गिरोह का मास्टरमाइंड और एक कुख्यात अपराधी है जो जुलाई में मुरादाबाद जेल से बाहर आया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने किसी अन्य मामले में मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली मार दी थी।”
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT