Delhi Crime News: दिल्ली में सरकारी स्कूल के 12 क्लास के छात्र की हत्या, एक छात्र अरेस्ट
Delhi Crime News: दिल्ली में सरकारी स्कूल के छात्र की हत्या कर दी गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने स्कूल के ही छात्र को अरेस्ट किया है। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली में सरकारी स्कूल के छात्र की हत्या कर दी गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने स्कूल के ही छात्र को अरेस्ट किया है। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
कैसे हुआ ये वाक्या?
दरअसल, 30 जनवरी को थाना कालकाजी को दोपहर में अस्पताल में सूचना मिली कि एक शख्स को भर्ती कराया गया है, जिसके सीने में चोट है। इस सूचना पर पुलिस पूर्णिमा सेठी अस्पताल पहुंची। पीड़ित की पहचान मोहन के रूप में हुई। वो 18 साल का था और ओखला फेज-2 स्थित जेजेआर कैंप की गली नंबर 1 का रहने वाला था। इलाज के दौरान मोहन की मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पता चला कि आखिरी बार मोहन इलाके में कुछ लड़कों के साथ देखा गया था। जांच में पता चला कि मृतक कालका जी स्थित राजकीय को-एड स्कूल नंबर दो में 12वीं का छात्र था। 28 जनवरी को गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास उसका और उसके दोस्तों का कुछ लड़कों से विवाद हो गया था। 30 जनवरी को वो ही लड़के बदला लेने की नीयत से स्कूल नंबर 2 के बाहर पहुंच गए।
ADVERTISEMENT
जैसे ही पीड़ित और अन्य छात्र हंसराज सेठी पार्क के पास पहुंचे तो दूसरे गुट ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान पीड़िता के सीने में चाकू से वार किया गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 31 जनवरी को पुलिस ने एक आरोपी शिवा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी उम्र 18 साल 2 महीना है। वो पुल प्रह्लादपुर, बालाजी कॉम्प्लेक्स, एचआर-8, शर्मा मार्केट का रहने वाला है। इस संबंध में पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
ADVERTISEMENT