दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बड़ी Robbery, लुटेरों ने लड़की को बंधक बनाकर 12 लाख रुपये की लूट की

ADVERTISEMENT

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बड़ी Robbery, लुटेरों ने लड़की को बंधक बनाकर 12 लाख रुपये की लूट की
Photo
social share
google news

DELHI BIG ROBBERY: मध्य दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक महिला समेत चार लोगों ने कथित तौर पर एक घर में एक लड़की को बंधक बना कर 12 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय लड़की घर में अकेली थी। इस मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक, सरवन हुसैन अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ कूचा रहमान इलाके में रहते हैं, जहां उनकी लहंगे की दुकान है।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि जब हुसैन की एक बेटी घर पर अकेली थी तब हमलावर जबरन घर में घुस आए। उन्होंने लड़की को धमकाया और उसके हाथ-पैर बांध कर और मुंह पर टेप लगा दिया एवं उसे एक कमरे में बंद कर दिया।

पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने अलमारी से नकदी चुरा ली, लेकिन आभूषण छोड़ गए। जब सरवन की पत्नी घर लौटी तो उसे घटना की जानकारी हुई और उसने पुलिस से शिकायत की।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि घटना में पीड़ित के परिचितों के शामिल होने की आशंका है क्योंकि नकदी और आभूषण ऐसी जगह रखे गए थे जहां बिना सटीक जानकारी के कोई नहीं पहुंच सकता था।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜