Delhi Crime: नए साल के जश्न में जरा संभलकर, शराब पीकर चलाई कार तो जाना पड़ सकता है जेल

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: नए साल के जश्न में जरा संभलकर, शराब पीकर चलाई कार तो जाना पड़ सकता है जेल
social share
google news

Delhi News: हर साल की तरह इस बार भी नए साल (New Year) के मौके पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का भारी बंदोबस्त (Arrangements) रहेगा। कोरोना के 2 साल बाद आने वाले नए साल के लिए दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछले दो साल कोरोना की वजह से नए साल का जश्न नहीं मनाया गया। यही वजह है कि लोगों में तो ज्यादा जोश है लेकिन जरा संभल कर रहने की जरुरत है।

पुलिस अफसरों के मुताबिक 31 दिसंबर की शाम से ही दिल्ली के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। करीब 16500 से ज्यादा पुलिस कर्मी पूरी दिल्ली में सुरक्षा में तैनात होंगे। इसी तरह 1 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी, 20 कंपनी फोर्स अलग अलग इलाकों में तैनात की जाएगी। 

दिल्ली पुलिस के अधिकारी शराब पीकर कार चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएंगे। जगह जगह चेकिंग की जाएगी। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस बार पुलिस का महिला सुरक्षा पर खास फोकस रहेगा। यही वजह है कि ढाई हजार महिला पुलिसकर्मी तैनात की जा रही हैं।

ADVERTISEMENT

होटल बेंकट हॉल, क्लब और रिजोर्ट के बाहर जगह जगह पुलिस पिकेट लगाई जाएंगी। जो 1600 से ज्यादा पिकेट लगाई जा रही हैं। शाम 4 बजे से सुबह तक पुलिस की मौजूदगी रहेगी। हर शिफ्ट में 350 पिकेट पर मुस्तैदी रहेगी। इस दौरान 1200 से ज्यादा पीसीआर और 2 हजार से ज्यादा बाइक पेट्रोलिंग करेंगी। इसी कड़ी में 300 से ज्यादा अरेस्ट पार्टी रहेंगी जो अलग अलग रहेगी ताकि कानून तोड़ने वालों के लिए ये मौजूद रहेंगी।

नई दिल्ली, कनॉट प्लेस, सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली और साउथ दिल्ली में ज्यादा फोर्स रहेगी। जहां भीड़भाड़ ज्यादा रहेगी वहां एंटी टेरर मेजर लिए जाएंगे। दिल्ली पुलिस ने नए साल का जश्न मनाने वालों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। कोरोना की सरकारी गाइड लाइंस का पालन होगा। नशे का सेवन ना करें। कनॉट प्लेस में 8 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी सिर्फ लेबल लगे वाहन ही आ सकेंगे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜