Delhi Crime: किन्नर के पहले प्रेमी ने दूसरे प्रेमी को चाकू से गोदकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Murder: दिल्ली के पहाड़गंज में किन्नर के प्रेम में पागल शख्स ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अनिल है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: आरोपी (Accused) अनिल ने पुलिस (Police) की पूछताछ में बताया कि उसका प्रेम संबंध (Love Affair) दो साल पहले सुनीता नाम की किन्नर (Transgender) से था। सुनीता दो साल अनिल के साथ रही भी थी। जिसके बाद किन्नर सुनीता की दोस्ती गुड्डू हलवाई से हो गई। अब सुनीता अनिल को छोड़कर गुड्डू के साथ रहने लगी थी।
सुनीता की ये बात अनिल से बर्दाश्त नही रही थी लिहाजा अनिल ने सुनीता को काफी समझाने की कोशिश की। सुनीता ने अनिल की बात नहीं मानी तो अनिल ने अपने 40 हजार रुपए मांगे। दरअसल अनिल ने सुनीता को 40 हजार के जेवर भी खरीद कर दिए थे।
अनिल के लगातार 40 हजार की मांग को सुनीता ने ठुकरा दिया जिससे नाराज होकर अनिल 14 अक्टूबर को गुड्डू के घर पहाड़गंज पहुंच गय़ा और गुड्डू और सुनीता पर चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले मे सुनीता की पीठ में चाकू लगा और गुड्डू की गर्दन में चाकू लगे जिसके बाद गुडड् को असपताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी अनिल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 2020 में वह सुनीता के संपर्क में आया और दोनों साथ रहने लगे थे।
ADVERTISEMENT
बाद में सुनीता ने 40000 रुपये के जेवर लेकर भी उसे छोड़ दिया और मुल्तानी ढांढा में गुडू हलवाई के साथ रहने लगी। उसी के कारण अनिल गुस्से में था और सुनीता को धमकी देता था कि वह सुनीता और गुड्डू दोनों को देख लेगा। 14 तारीख को वह सुनीता के घर आया और 40000/- रुपये वापस करने के लिए लड़ने लगा और लड़ाई के दौरान अनिल ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT