Delhi Crime: तिहाड़ के मंडोली जेल में रेड, मिले चाकू और मोबाइल फोन

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: तिहाड़ के मंडोली जेल में रेड, मिले चाकू और मोबाइल फोन
social share
google news

Delhi Crime News: डीजी तिहाड़ के एक्शन (Action) के बाद देर रात मंडोली जेल में रेड (Raid) की गई। जेल के भीतर कैदियों (Prisoners) के पास से 8 चाकू और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस रेड को तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल के गाइडेंस में किया गया इस मामले में दो डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और तीन हेड वार्डन पर कार्रवाई की जा रही है। 

बीती रात मंडावली जेल में रेड करके वहां जेल के भीतर कैदियों के पास से 8 चाकू और 8 मोबाइल फोन बरामद किया गया। तिहाड़ जेल के एआईजी एचपीएस सरन ने बताया कि तिहाड़ के डीजी के पास एक  स्पेसिफिक जानकारी मिली थी जिसके बाद 18 दिसंबर की रात मंडोली जेल के जेल नंबर 12 और 13 में रेड किया गया इस दौरान जेल नंबर 12 और 13 से 8 मोबाइल फोन जिसमें बड़े मोबाइल के साथ-साथ कुछ छोटे मोबाइल भी है बरामद किया गया है।

साथ ही 8 मीडियम टाइप के चाकू भी बरामद किए गए हैं। जेल प्रशासन इसे बड़ी कार्रवाई मान रहा है। जेल अफसर ने बताया कि समय-समय पर पर ऐसी जानकारी मिलने के बाद इस तरह के रेड आगे भी  किए जाएंगे।  तिहाड़ जेल के आईजी के अनुसार इसमें 3 से 4 नामी गैंगस्टर शामिल है जिनके पास से मोबाइल और चाकू बरामद किया गया है और जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन गैंगस्टर में एक गोगी गैंग भी शामिल है।

ADVERTISEMENT

इस दौरान यह खुलासा भी किया गया कि यह गैंगस्टर अपने मोबाइल को किन-किन जगहों पर छुपा कर रखते थे यह जेल प्रशासन और सुरक्षाबलों के लिए भी हैरान करने वाली बात थी जेल के अलग-अलग सेल और कमरे में लगे टाइल्स को हटाकर साथ ही पानी के नल के अंदर इस मोबाइल को छुपा कर रखा गया था।

जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 9:30 बजे से रात्रि 11:बजे तक के बीच यह रेड किया गया।  इस रेड में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के साथ-साथ जेल की सुरक्षा एजेंसी और स्पेशल टीम शामिल थी। एआईजी ने बताया कि इस मामले को लेकर जेल स्टाफ के मिलीभगत को लेकर भी जांच शुरू कर दी गई है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜