दिल्ली की गीता कॉलोनी में लगी भीषण आग, आग में झुलस कर दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत, 9 ज़ख्मी
Delhi Crime: अंदेशा है कि अंडरग्राउंड पार्किंग में खड़ी वाहनों में शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी थी।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime: दिल्ली के शास्त्री नगर में गुरुवार सुबह करीब 5:22 बजे गीता कॉलोनी इलाके की गली नंबर 13 में एक घर के अंदर भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। फायर अधिकारियों के मुताबिक आग की चपेट में तीन पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे आ गए थे।
इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 30 साल के मनोज, 28 साल की सुमन के अलावा दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने घायलों को हेडगेवार असपताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक गीता कॉलोनी की गली नंबर 13 में आग लगने की घटना सामने आई है।
ये एक आवासीय इलाका है। जिस घर में आग लगी उसमें 4 मंजिलें हैं और ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग है। बताया जा रहा है कि आग पार्किंग से शुरू हुई और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया जा सका।
ADVERTISEMENT