Delhi Crime: पुलिस की गिरफ्त में आए लारेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर, हथियार बरामद

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: पुलिस की गिरफ्त में आए लारेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर, हथियार बरामद
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और संपत नेहरा गैंग (Gang) के दो शार्प शूटर्स (Sharp Shooter) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी की गिरफ्तारी एक एनकाउंटर के बाद हुई है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम दीपक अरोड़ा उर्फ दीपक और गुलशन कुमार उर्फ गुलिया है। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तमंचा बरामद किया है। खरतनाक शूटर दीपक अरोड़ा पिछले पांच सालों से लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गैंग से जुड़ा हुआ है। दीपक पर दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।

दिल्ली पुलिस के अफसरों का कहना है कि पुलिस की कई टीमें लगातार संपत नेहरा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ऊपर नजर बना के रखे हुए हैं। इसी दौरान दिल्ली पुलिस को यह जानकारी मिली की लॉरेंस का पुराना साथी दीपक अरोड़ा दक्षिणी दिल्ली इलाके में देखा जा रहा है। इस जानकारी के मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जानकारी जुटाने शुरू कर दिया। इस दौरान 30 सितंबर को पुलिस को इनकी पहली जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगा दिया। 

ADVERTISEMENT

दबिश के दौरान पुलिस ने लाडो सराय एरिया में दोनों को ट्रैक किया और जब पुलिस ने इनसे सरेंडर करने को कहा तो दीपक ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी करवाई करते हुए दोनो को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक दीपक पांच साल से ज्यादा वक्त से लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के साथ जुड़ा हुआ है। कई संगीन वारदातों में भी शामिल रहा है दीपक उर्फ पोपट। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜