Delhi Crime: दिल्ली में भोजपुरी Youtuber गिरफ्तार, धमकी दी और एक करोड़ मांगे

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: दिल्ली में भोजपुरी Youtuber गिरफ्तार, धमकी दी और एक करोड़ मांगे
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

दिल्ली से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट

Delhi Youtuber Arrested: दिल्ली पुलिस ने एक करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में एक भोजपुरी कलाकार और यूट्यूबर पर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद शाहिद उर्फ स्टार ने अपने कई नाम रखे हुए है, इसने 25 फरवरी को एक स्कूल मालिक को कॉल करके खुद को एक कत्ल के आरोपी का भांजा बताया और एक करोड़ की मांग की। पैसे न मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

27 फरवरी को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में एक स्कूल के मालिक ने शिकायत दी की 25 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक शख्स का फोन आया, उसने अपना नाम फहद बताया और खुद को जेल में हत्या के आरोप में बंद बल्लू का भांजा बताया। शिकायत पर न्यू फ्रेंड्स थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने उस मोबाइल नंबर की सर्विलांस शुरू कर दी जिससे धमकी भरा फोन आया था। लेकिन आरोपी बेहद जल्दी जल्दी अपने ठिकाने बदल रहा था जिसकी वजह से पुलिस उसे पकड़ नही पा रही थी। इस बीच जांच टीम को संदिग्ध का एक फोटो मिल गया। इसके बाद पुलिस ने दो मार्च की सुबह आरोपी को दिल्ली के जंगपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान शाहिद ने पुलिस को बताया की वो बटला हाउस जामिया नगर में स्टार फिल्म के नाम से ऑफिस था। वहीं वो फहद नाम के एक शख्स के संपर्क में आया। 

फहद फिलहाल कत्ल के आरोप में जेल में बंद है। उसने बताया की फहद ने उससे कहा की वो एक अमीर आदमी के बारे में पता लगाए जिससे बड़ी फिरौती की रकम उगाह सके। जिसके बाद उसे एक ऐसे शख्स के बारे में पता लगा जिसके पास दो पब्लिक स्कूल भी थे और बिल्डर भी थे। जिसके बाद साजिश के तहत उसने 25 फरवरी को कॉल किया था। 

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक जांच में पता लगा की आरोपी शाहिद के खिलाफ धोखाधड़ी, झपटमारी के 9 मामले दर्ज है। शाहिद ने अपने कई नाम रखे थे, शाहिद उर्फ स्टार ऊर्फ ललन ऊर्फ लड्डन ऊर्फ राज सिंघानिया उर्फ राज जैसे नाम शामिल थे। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜