Crime: दिल्ली में सरेआम युवक को मारे 20 चाकू, हत्या का तमाशा देखते रहे लोग, CCTV में कैद वारदात
Delhi Murder: दिल्ली में सरेआम युवक को मारे 20 चाकू, हत्या का तमाशा देखते रहे लोग, सीसीटीवी में कैद वारदात
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली में मामूली सी बात पर एक युवक (Youth) को सरेराह चाकुओं से गोदकर (Stabbing) मार डाला (Murder) गया। हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त युवक की हत्या की जा रही थी कई लोग वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने भी युवक की जान बचाने की कोशिश नहीं की। यह खौफनाक वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
सरेआम युवक को मारे 20 चाकू, सामने आया VIDEO
कत्ल की यह वारदात मंगलवार 20 दिसंबर रात करीब 8 बजे की है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक केशव नाम के एक नौजवान को घेरकर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर रहे हैं। दोनों हमलावरों के हाथ में बड़े बड़े चाकू हैं। दोनों युवक चाकुओं से करीब पंद्रह वार करते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं।
ADVERTISEMENT
घटना के बाद कुछ दिल्ली पुलिस के बदरपुर थाने में फोन आता और कॉलर पुलिस को बताता है कि एक युवक को कुछ लोग चाकू मारकर फरार हो गए हैं। मौका ए वारदात पर जब पुलिस टीम पहुंचती है तो पता चलता है कि घायल केशव को एम्स ले जाया गया है। एम्स पहुंचने के पहले नौजवान केशव दम तोड़ देता है।
मर्डर का केस दर्ज करने के बाद पुलिस सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की और पता चला कि हत्या करने वाले युवकों का नाम विक्की उर्फ रितिक और कोहिनूर उर्फ चवन्नी है। आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस टीम ने दोनों के मोबाइल नंबर ट्रेस किए। सीडीआर सर्विलांस की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को मोलरबंद एक्सटेंशन बायपास रोड पर मौजूद एक शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आला ए कत्ल यानि चाकू बरामद कर लिए हैं।
ADVERTISEMENT
पुलिस हिरासत में आरोपी
ADVERTISEMENT
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों ने खुलासा किया 18 दिसंबर की शाम एक शादी समारोह में मृतक केशव का कोहिनूर से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद केशव ने अपने साथियों के साथ कोहिनूर की पिटाई भी की थी। यहीं से कोहिनूर केशव को सबक सिखाना चाहता था। केशव को सबक सिखाने के लिए कोहिनूर ने साजिश रची।
इसी साजिश के तहत कोहिनूर ने 20 दिसंबर को अपने साथी विक्की को साथ में लिया और ताजपुर पहाड़ी के पास केशव को घेर लिया और चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अफसरों ने बताया है कि मृतक केशव का भी आपराधिक इतिहास रहा है उसके ऊपर भी 4 लूट और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं।
ADVERTISEMENT