दिल्ली में कॉलेज की छात्रा ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, खुदकुशी की कोशिश की
दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में एक वरिष्ठ द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद द्वितीय वर्ष की एक कॉलेज छात्रा ने अपनी कलाई काट कर खुदकुशी का प्रयास किया।
ADVERTISEMENT

Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में एक वरिष्ठ द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद द्वितीय वर्ष की एक कॉलेज छात्रा ने अपनी कलाई काट कर खुदकुशी का प्रयास किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उसे शनिवार को उस अस्पताल से छात्रा के बारे में जानकारी मिली जहां उसको भर्ती कराया गया था। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने अपने वरिष्ठ द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण ऐसा किया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्रा की जांच की गई और चिकित्सकों ने पाया कि उसके बाएं हाथ पर खुदकुशी करने के प्रयास के कारण दो चोटें आई हैं।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि छात्रा ने बयान नहीं दिया और कहा कि वह अपने अभिभावकों से इस मामले पर चर्चा करने के बाद बयान देगी।
पुलिस ने बताया कि बयान दर्ज किए जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
