Delhi CM Arvind Kejriwal Threat: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली धमकी!
Delhi CM Arvind Kejriwal Threat Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक, ये धमकी मानसिक रोगी ने दी है।
ADVERTISEMENT

Delhi Crime News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक, ये धमकी मानसिक रोगी ने दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, देर रात पुलिस को इस सिलसिले में एक कॉल आया। ये काल करीब 12 बजकर 5 मिनट पर आया। पुलिस कॉल के आधार पर आरोपी तक पहुंच गई। जांच की तो पता चला कि आरोपी तो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसे अरेस्ट नहीं किया गया है।
आउटर डिस्ट्रिक के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक, इस सिलसिले में जांच चल रही है। आरोपी दिल्ली गेट स्थित गुरूनानक आई सेंटर में नर्सिंगअर्दली का काम करता है। उसका गुलाबी बाग में इलाज चल रहा है। आरोपी का नाम जय प्रकाश है। ये जांच की जा रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया?
मस्जिद के अंदर हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 83!ADVERTISEMENT
