दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 23 अप्रैल तक जेल भेजा गया, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
CM Arvind Kejriwal Latest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं मिली है।
ADVERTISEMENT
CM Arvind Kejriwal Latest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं मिली है। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा गई है। उधर, सुप्रीम कोर्ट से भी केजरीवाल को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की अनुमति नहीं दी है। फिलहाल उनकी अर्जी पर 29 अप्रैल के बाद सुनवाई होगी।
इससे पहले उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस शुरू की। सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें रखी। सिंघवी ने कहा कि नोटिस के बाद मामले की सुनवाई जल्द की जाए। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं, उसमें केजरीवाल का नाम कहीं भी नही है। सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी को कहा कि आप अपनी दलीलें, बहस के लिए बचा कर रखें।
सिंघवी ने कहा कि उनको चुनाव में प्रचार भी करना है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने ED को 24 अप्रैल से पहले जवाब देने को कहा है। तीन दिन केजरीवाल को प्रतिउत्तर यानी रिजाइंडर फाइल करने के लिए दिए गए हैं। 29 अप्रैल से शुरू होने वाले हफ्ते में सुनवाई होगी।
ADVERTISEMENT
उधर, AAP सांसद संदीप पाठक का दावा किया है कि अगले हफ्ते जेल में अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सरकार के 2-2 मंत्री मिलेंगे। उन्होंने तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात की। पाठक ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अगले हफ्ते से वह जेल में मिलने के लिए दो-दो मंत्रियों को बुलाएंगे और मंत्रियों को बुलाकर दिल्ली के सारे काम का रिव्यू करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह जल्द ही बाहर आएंगे और महिलाओं को प्रति महीना 1000 रुपए देने का वादा पूरा करेंगे।
अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान उनके हेल्थ के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि मेरी चिंता छोड़ो यह बताओ की जनता कैसी है। अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि पावर कट तो नहीं लग रहा है और लोगों को मुफ्त बिजली तो मिल रही है। अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि क्या अस्पतालों में फ्री दवाइयां मिल रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा अभी भी हो रही है। अरविंद केजरीवाल को एक-एक बात बताई गयी।'
ADVERTISEMENT
यानी साफ है कि अभी केजरीवाल को जेल में रहना पड़ेगा, लेकिन कब तक ये साफ नहीं है?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT