दिल्ली में किलर मांझे ने ली 7 साल की बच्ची की जान, इस घटना का जिम्मेदार कौन? दिल्ली सरकार, पुलिस या कोई और...?

ADVERTISEMENT

दिल्ली में किलर मांझे ने ली 7 साल की बच्ची की जान,  इस घटना का जिम्मेदार कौन? दिल्ली सरकार, पुलिस य...
Delhi Chinese Manjha Girl Death
social share
google news

Delhi Chinese Manjha Girl Death: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में चाइनीज मांझे की वजह से एक 7 साल की लड़की की मौत हो गई। पुलिस इस सिलसिले में कार्रवाई कर रही है।

ये वाक्या 19 जुलाई को हुआ था। शाम 7 बजे के आसपास पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि एक लड़की की मौत हो गई है। उसके घरवाले ये कह रहे हैं कि मांझा उसकी गर्दन में अटक गया था, जिस वजह से उसकी मौत हुई। पुलिस अस्पताल पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि बच्ची, जिसकी मौत हुई थी, की उम्र 7 साल है। वो अपने पिता, मां और बड़ी बहन के साथ मोटर साइकिल पर जा रही थी। बच्ची सबसे आगे बैठी हुई थी।

पश्चिम विहार पश्चिम थाना अंतर्गत गुरु हरकिशन नगर में शाम 7 बजे के आसपास अचानक मांझा बच्ची के गले में अड़ गया। एकाएक उसके गले की नस कट गई। गले से खून निकलना शुरू हो गया। तुरंत उसके घरवाले उसे श्री बालाजी एक्शन हॉस्पिटल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस परिवार का मानो सब कुछ उजड़ गया। डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक, पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

ADVERTISEMENT

ऐसे में ये पता लगाना कि ये मांझा किसका था? 
कौन पतंग उड़ा रहा था? 
कैसे ये मांझा सड़क तक पहुंचा?  मुश्किल है। हालांकि पुलिस की जांच जारी है। साथ-साथ ये भी बात सच है कि चाइनीज मांझा आसानी से राजधानी की मार्केट्स में बिक रहा है, बावजूद इसके पुलिस का इस तरफ ध्यान नहीं है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜