दिल्ली में चाइनीज मांझे के साथ सात लोग पकड़े गए

ADVERTISEMENT

दिल्ली में चाइनीज मांझे के साथ सात लोग पकड़े गए
आरोपियों की तस्वीर
social share
google news

Delhi Kite Flying Case: राजधानी में पुलिस ने पंतग उड़ाने के लिए प्रतिबंधित मांझे का इस्तेमाल करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चाइनीज मांझे के 33 बंडल भी जब्त किए हैं।

बाहरी दिल्ली जिले की पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘व्यक्तियों या जानवरों की जान जोखिम में डालने वाले मांझे का इस्तेमाल करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो सौ पतंगें और चाइनीज मांझे के 33 बंडल भी बरामद किए गए हैं। चाइनीज मांझा बेचना और उसका इस्तेमाल करना दोनों ही अपराध है।’’

पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में गत बुधवार को अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही सात साल की लड़की का चाइनीज मांझे से गला कट गया था और उसकी मौत हो गई थी।

ADVERTISEMENT

2017 से राष्ट्रीय राजधानी में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया था।

वहीं, इसी साल फरवरी में दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को चाइनीज सिंथेटिक मांझे के निर्माण, बाजारों में उसकी बिक्री तथा खरीद और भंडारण की जांच करने का निर्देश दिया था।

ADVERTISEMENT

उधर, दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में चाइनीज मांझे की वजह से एक 7 साल की लड़की की मौत हो गई थी। ये वाक्या 19 जुलाई को हुआ था। शाम 7 बजे के आसपास पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि एक लड़की की मौत हो गई है। उसके घरवाले ये कह रहे हैं कि मांझा उसकी गर्दन में अटक गया था, जिस वजह से उसकी मौत हुई। पुलिस अस्पताल पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि बच्ची, जिसकी मौत हुई थी, की उम्र 7 साल है। वो अपने पिता, मां और बड़ी बहन के साथ मोटर साइकिल पर जा रही थी। बच्ची सबसे आगे बैठी हुई थी।

ADVERTISEMENT

पश्चिम विहार पश्चिम थाना अंतर्गत गुरु हरकिशन नगर में शाम 7 बजे के आसपास अचानक मांझा बच्ची के गले में अड़ गया। एकाएक उसके गले की नस कट गई। गले से खून निकलना शुरू हो गया। तुरंत उसके घरवाले उसे श्री बालाजी एक्शन हॉस्पिटल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

इनपुट - पीटीआई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜