रिश्वत लेते सेना का एमईएस अधिकारी गिरफ्तार, बिल भुगतान के लिए मांगी एक लाख की रिश्वत, सीबीआई ने की गिरफ्तारी

ADVERTISEMENT

रिश्वत लेते सेना का एमईएस अधिकारी गिरफ्तार, बिल भुगतान के लिए मांगी एक लाख की रिश्वत, सीबीआई ने की ...
जांच जारी
social share
google news

Delhi CBI News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बकाया बिल के भुगतान को मंजूरी देने के लिए 1.10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक सहायक गैरीसन अभियंता (संविदा) नरेंद्र कुमार राय के खिलाफ एक शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

बिल के भुगतान को मंजूरी के लिए रिश्वत 

नरेंद्र पर आरोप था कि उन्होंने बकाया बिल को पास करने और पहले की निविदाओं के विस्तार के लिए 1.60 लाख रुपये की मांग की थी। नरेंद्र कुमार राय राजस्थान के कोटा में एमईएस के कार्यालय में गैरीसन अभियंता के पद पर तैनात थे। अधिकारियों ने कहा कि शिकायतकर्ता एक ठेकेदार ने इस मामले को लेकर सीबीआई से संपर्क किया था। 

सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा

सीबीआई ने शिकायत में किए गए दावों के विस्तृत सत्यापन के बाद जाल बिछाया। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत-अनुचित लाभ के रूप में 1.10 लाख रुपये की मांग करते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। कोटा और गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में अभियुक्त के कार्यालय और आवासीय परिसर में तलाशी ली गई जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। ’’

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜