टीचर की हैवानियत से सहमी दिल्ली, छात्रा को पहले कैंची से मारा और फिर उठाकर पहली मंजिल से फेंका

ADVERTISEMENT

टीचर की हैवानियत से सहमी दिल्ली, छात्रा को पहले कैंची से मारा और फिर उठाकर पहली मंजिल से फेंका
social share
google news

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में MCD स्कूल में एक टीचर अचानक हैवान बन गई और 5वीं क्लास की बच्ची को पहली मंजिल (First Floor) से नीचे फेंक दिया।

सबसे हैरानी की बात ये है कि इस पूरे वाक्ये में उस पांचवीं में पढ़ने वाली बच्ची (Student) का कोई सीधा कसूर भी नहीं था। असल में MCD स्कूल की दो महिला टीचरों ने आपस के झगड़े में पांचवी में पढ़ने वाली बच्ची को पहले पेपर कटर से मारा उसके बाद पहली मंजिल से नींचे फेंक दिया। इसकी वजह से बच्ची के सिर पर गहरी चोट आई।

बच्ची को इलाज के लिए बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। ये सनसनीकेज़ वाक्या मॉडल बस्ती फिलिमस्तान का है। दिल्ली नगर निगम के प्राइमरी स्कूल में बच्ची के सिर पर गहरी चोट आने की घटना हुई है।

ADVERTISEMENT

Crime In School: इस वाकये की जानकारी जैसे ही पुलिस को कंट्रोल रूम से मिली तो मौके पर पहुँची पुलिस ने पता लगा कि घटना का शिकार एक बच्ची है जबकि उसकी टीचर का नाम गीता देशवाल बताया गया है। पुलिस की पूछताछ में ये भी खुलासा है कि टीचर ने फर्स्ट फ्लोर से बच्ची को फेंकने से पहले उसकी जमकर पिटाई भी की थी।

पुलिस ने पता लगाया है कि बच्ची के सिर पर गहरी चोट आई है। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। और अब उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने इसके बाद आरोपी टीचर को हिरासत में ले कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

ADVERTISEMENT

स्कूल में दूसरे टीचरों की गवाही और आरोपी टीचर के पिछले रिकॉर्ड के बारे में पता लगाने के बाद पुलिस ने दफा 307 में मामला दर्ज किया है।

ADVERTISEMENT

Teacher Crime: इस पूरे मामले में पुलिस के लिए सबसे क़ीमती बयान पीड़ित बच्ची का है जिसने पुलिस को बताया कि छज्जे से फेंकने से पहले उस टीचर ने कैंची से भी मारा था।

इतना ही नहीं पीड़ित बच्ची ने बताया कि टीचर कैंची से उसके बाल काटने लगी थी लेकिन फिर उसने कैंची से मारा। जब पुलिस ने बच्ची से पूछा कि आपको छत से किसने फेंका तो बच्ची ने टीचर का ही नाम लिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜