DELHI BULLDOZER : बुलडोजर पहुंचा दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में!

ADVERTISEMENT

DELHI BULLDOZER : बुलडोजर पहुंचा दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में!
social share
google news

सुशांत मेहरा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

DELHI BULLDOZER : दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ MCD का बुलडोजर अभियान जारी है। इस अभियान के तहत गुरुवार को बुलडोजर मदनपुर खादर पहुंचा। यहां एमसीडी की कार्रवाई के खिलाफ जमकर हंगामा हुआ। आप विधायक अमानतुल्लाह खान की मौजूदगी में लोगों ने एमसीडी की कार्रवाई का विरोध किया।

क्यों फिर अमानतुल्लाह ने किया विरोध ?

ADVERTISEMENT

इस दौरान अमानतुल्लाह ने कहा, 'वे जेल जाने के लिए तैयार हैं, अगर इससे गरीबों के घर बच जाते हैं। इस इलाके में कोई अतिक्रमण नहीं है। मैं एमसीडी से कहा था कि आप आईए कुछ लोगों के साथ, अगर अतिक्रमण होगा, तो मैं खुद हटवाऊंगा, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में गलत फायदा मत उठाइये।'

इससे पहले बुधवार को द्वारका और लोधी रोड में एमसीडी ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। ये अभियान सीलमपुर में भी चलाया जाना था, हालांकि, पुलिसबल न मिल पाने की वजह से एमसीडी ने इसे टाल दिया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜