विमान की मरम्मत के दौरान जमीन पर गिरे इंजीनियर, एअर इंडिया के इंजीनियर की मौत
DELHI NEWS: एअर इंडिया के एक इंजीनियर की विमान की मरम्मत के दौरान फिसलकर जमीन पर गिरने से मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Photo
DELHI NEWS: एअर इंडिया के एक इंजीनियर की विमान की मरम्मत के दौरान फिसलकर जमीन पर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना सोमवार आधी रात के आसपास की है। उन्होंने बताया कि राम प्रकाश सिंह छह और सात नवंबर की रात को ड्यूटी पर थे।
अधिकारी के अनुसार, ‘‘हवाई अड्डे के टी-3 टर्मिनल पर एक विमान की सर्विस के दौरान वह फिसलकर जमीन पर गिर गये और उनके सिर में चोट आई।’’
ADVERTISEMENT
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एअर इंडिया के कर्मचारी उन्हें मेदांता अस्पताल ले गये और वहां से उन्हें मणिपाल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’ अधिकारी के अनुसार मामले में आगे जांच चल रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT