वीडियो कॉल, Nude लड़की और सेक्सटॉर्शन का जाल, पकड़ा गया न्यूड रैकेट का सरगना
Delhi Sextortion Gang: अनजान वीडियो कॉल से सावधान रहिए आप भी हो सकते हैं किसी ठगी गैंग का शिकार।
ADVERTISEMENT
Delhi Sextortion Gang: पुलिस में रोज शिकायतें आ रही हैं कि उनके नंबरों पर अनजान नंबरों से इंटरनेशनल कॉल आ रहे हैं। सावधान हो जाइए। ये कॉल आप जेब और इज्जत दोनों पर डाका डालने की साजिश है। दिल्ली पुलिस ने मेवात से एक ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार किया है जो वीडियो कॉल से लोगों को अपने जाल में फांसता और फिर नकली पुलिस अधिकारी बनकर उन्हें धमकाया जाता और फिर ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है।
पुलिस के मुताबिक वीडियो कॉल लड़की की तरफ से आ रहा है ऐसा लगता फिर जैसे ही सामने वाला फोन उठाता लड़की अश्लील हरकत करने लगती, और फिर इसी का स्क्रीन शॉट और वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल किया जाता।
12 मार्च को शाहदरा जिले में एक 27 साल के शख्स ने शिकायत दी कि उनके मोबाइल पर एक वॉट्सएप वीडियो कॉल आया, जिसमे एक लड़की अश्लील हरकत कर रही थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस अनजान कॉल के कुछ देर बाद ही उनके पास धमकी भरे फोन आने लगे। कोई खुद को दिल्ली का आईपीएस अधिकारी भी बता रहा था। धमकी दी गई की अगर उसने पैसे अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किए तो इस क्लिप में जिसमे वो लड़की के साथ वीडियो कॉल में बात कर रहा है उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जायेगा। शिकायतकर्ता डर गया और उसने दिए गए अकाउंट में दो लाख एक हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
ADVERTISEMENT
राजस्थान के भरतपुर एक युवक की पहचान
जांच में पुलिस ने उस नंबर की डिटेल निकाली जिस से वीडियो कॉल किया गया था, इसके बाद पुलिस ने उस नंबर की डिटेल निकाली जिससे धमकी भरे कॉल किए गए थे, और जब पुलिस को बैंक अकाउंट के डिटेल मिले तो पुलिस की टीम ने राजस्थान के भरतपुर एक युवक की पहचान की और फिर रेट करके वसीम नाम के युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी वसीम के पास से तीन मोबाइल फोन और 4 सिम कार्ड बरामद की है जो इसने ठगी में इस्तेमाल किए थे। पुलिस आरोपी के बैंक के अकाउंट को खंगाल रही है उसके मोबाइल की सीडीआर को खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके किस ने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है।
पूछताछ में ब्लैकमेलिंग का खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी वकील ने पुलिस को बताया कि उसके गैंग के लोग पीड़ितों के मोबाइल पर वीडियो कॉल किया करते और एक बार जब फोन उठ जाता तो दूसरे फोन से अश्लील हरकत कर रही किसी लड़की का वीडियो चला देते कुछ इस तरह से की सामने वाले को लगता की वो लड़की से सीधे जुड़ा है। इसके बाद आरोपी वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। फिर इसी रिकॉर्डिंग को दिखाकर ब्लैकमेल किया जाता। जांच में सामने आया है कि यह लोग मोबाइल फोन और सिम कार्ड को पश्चिम बंगाल से खरीदा करते थे और अपने दूसरे गैंग मेंबर्स की मदद से फ्रॉड बैंक अकाउंट का जुगाड़ करते हैं जिसमें यह ठगी और ब्लैकमेलिंग से कमाई रकम को ट्रांसफर किया करते थे। यह लोग पीड़ित को गलत पते पर लिए गए फोन नंबरों से कॉल करते और खुद को कभी एसएचओ साइबर सेल विक्रम राठौर बताते कभी संजय यूट्यूब पर बताते हैं और पैसे ना देने पर रिकॉर्डेड वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देते।
ADVERTISEMENT
मेवाती गैंग पर कारवाई तेज
शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक शाहदरा साइबर सेल ने 2023 के शुरुआती 3 महीनों में ही पारा ऐसे आरोपियों को मेवात से गिरफ्तार किया है जो सेक्सटॉर्शन में लिप्त थे। पुलिस के मुताबिक गैंग के लोग यूट्यूब कस्टमर केयर का जाली प्रोफाइल पिक्चर अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर लगाते थे। ताकि सामने वाला डर जाए और उसे यह लगे कि उनसे बात करने वाला कोई ठग नहीं बल्कि कोई अधिकारी है। पुलिस के मुताबिक वसीम ने अब तक कई लोगों को अपने सेक्सटॉर्शन रैकेट का शिकार बनाया है।
ADVERTISEMENT
मेवात बन रहा नया जामताड़ा
सेकंड हैंड गाड़ियों की खरीद फरोख्त का फ्रॉड या सेक्सटॉर्शन, मेवाती गैंग साइबर ठगी में बेहद शातिर है। जानकारी के मुताबिक मेवात के इन साइबर ठगों के निशाने पर दिल्ली समेत पूरा एनसीआर रहता है। साइबर ठगी के कई मामलों में जांच के बाद मेवाती गैंग का नाम से आता है। दिल्ली पुलिस मेवाती गैंग के खिलाफ अक्सर कार्यवाही करती है लेकिन इन पर पूरी तरह से काबू नहीं पा रही।
ADVERTISEMENT