Delhi Azad Market: आजाद मार्केट में 4 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 3 मजदूरों की मौत
Delhi Azad Market: दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिर गई है। मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत हो चुकी है, वहीं 6-7 मजदूरों के दबे होने की आशंका है।
ADVERTISEMENT
Delhi Azad Market: दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिर गई है। इस घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 6-7 मजदूरों के दबे होने की आशंका है।
ये वाक्या सुबह करीब 8:50 पर हुआ।आजाद मार्केट इलाके के शीश महल में बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। बिल्डिंग अचानक गिर गई। तुरंत मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची। राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
शीश महल इलाके में हाउस नंबर 754 गिरा था। दमकल की कई गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जहां ये बिल्डिंग गिरी है, वहीं पास में एक स्कूल है और कई बच्चे वहां से गुजर रहे थे। उन बच्चों के परिजन भी वहां पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT