Delhi : एयरपोर्ट पर तैनात 4 कर्मचारी ही मानव तस्करी में थे शामिल, 4 AISATS कर्मी व 1 यात्री दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार
Delhi News : दिल्ली एयरपोर्ट पर मानव तस्करी का मामला. 5 आरोपी गिरफ्तार. 4 तो एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारी ही निकले.
ADVERTISEMENT
Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतररराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएस) ने मानव तस्करी में कथित संलिप्तता को लेकर एआईएसएटीएस के चार कर्मियों तथा ब्रिटेन जा रहे एक भारतीय यात्री को पकड़ा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर बुधवार को एयर इंडिया की उड़ान से बर्मिंघम जाने वाले एक यात्री की गतिविधियां जब संदिग्ध पायी गयीं तब यह सारा मामला सामने आया।
सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उन्होंने पाया कि आव्रजन अधिकारियों ने इस यात्री को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी थी क्योंकि उसके यात्रा दस्तावेज ‘संदेहास्पद’ थे और उन्होंने उसे स्पष्टीकरण के लिए एयरलाइन अधिकारियों के साथ वापस आन को कहा। प्रवक्ता के अनुसार लेकिन वह यात्री एयरलाइन कर्मियों के पास नहीं गया और वह एआईएसएटीएस कर्मी के पास पहुंच गया।
उन्होंने बताया कि ‘क्रू चेक इन काउंटर’ के एआईएसएटीएस (AISATS) कर्मियों ने ‘‘गलत या अवैध’’ दस्तावेजों के आधार पर उस यात्री को विमान में सवार करने की कोशिश की। एआईएसएटीएस एयर इंडिया लिमिटेड (टाटा ग्रुप का हिस्सा) तथा एसएटीएस लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है तथा उसके कर्मी रैंप संबंधी कार्य, बोझ नियंत्रण, उड़ान संचालन, बैग संभालने एवं अन्य विमान सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि यात्री दिलजोत सिंह के साथ एआईएसएटीएस के चार कर्मियों-- रोहन वर्मा, मोहम्मद जहांगीर, यश और अक्षय नारंग को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया जिसने बाद में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि यह मानव तस्करी का संदिग्ध मामला जान पड़ता है क्योंकि एआईएसएटीएस के कर्मियों ने सीआईएसएफ कर्मियों को बताया कि उड़ान में अवैध रूप से चढ़ाने के लिए प्रति यात्री 40,000 रुपये लिये जा रहे थे। इस सप्ताह के प्रारंभ में 276 यात्रियों को लेकर निकारगुआ जा रहे एक विमान को मानव तस्करी के संदेह में चार दिनों तक फ्रांस में रोक कर रखा गया। यात्रियों में ज्यादातर भारतीय थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT