हरेक सांस में घुलने लगा है ज़हर, धुआं धुआं हो गया है दिल्ली NCR का आसमान
Delhi Air Polution: बीते दो दिनों से समूचा NCR एक गैस चैंबर में तब्दील हो गया है। यहां हरेक सांस के साथ आप जहरीली हवाओं को अपने फेफड़े तक ले जा रहे हैं ।
ADVERTISEMENT
Delhi Air Polution: अगर आप दिल्ली और उसके आस पास रहते हैं तो मुबारक हो...आप अब गैस चैंबर में हैं...। बीते दो दिनों से समूचा NCR एक गैस चैंबर में तब्दील हो गया है। यहां हरेक सांस के साथ आप जहरीली हवाओं को अपने फेफड़े तक ले जा रहे हैं और वो जहरीली हवा अब आपको बीमार करने लगी है। सच कहा जाए तो दिल्ली और उसके आस पास का हाल बेहाल है। बीते दो हफ्तों से दिल्ली की हवा में जहर घुलना शुरू हो गया था और तभी से राजधानी और उसके आस पास रहने वालों की टेंशन बढ़ी हुई है।
घरों से बाहर न निकले
आलम येहै कि इस हवा में फैले जहर ने समूचे शहर को ही बीमार कर दिया है। लोग सांस लेते लेते अस्पताल पहुँच रहे हैं। और आलम ये है कि बहुत कम लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। केंद्र सरकार के प्रदूषण नियंत्रण आयोग ने अब कुछ ऐहतियाती कदम उठाने का फैसला किया और गैर जरूरी निर्माण काम पर रोक लगाने के साथ डीजल वाले ट्रकों को राजधानी में आने से रोकने का फरमान जारी किया है।
दिल्ली का दम फूल रहा है
दिल्ली का दम फूल रहा है। एनसीआर में दमघोंटू एयर पॉल्यूशन से हालात बहुत तेजी से बिगड़ने लगे हैं। आसमान में धुंध ही धुंध है। सांस तक लेना दूभर हो गया है। आंखों और सीने में जलन की शिकायतें बेतहाशा बढ़ती जा रही है। गुरुवार को पूरे दिन आसमान में धुंध छायी रही जबकि शुक्रवार को सुबह से ही हालात काफी गंभीर दिखाई पड़ रहे हैं। सर्दी के साथ साथ वायु प्रदूषण की एंट्री ने पहले से ही बीमार लोगों के सामने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
ADVERTISEMENT
स्कूलों को अगले दो दिनों के लिए बंद
दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने के आदेश हो गए हैं। खुलासा यही हुआ है कि अगले 15 दिनों तक वायु प्रदूषण की ये समस्या यूं ही बनी रह सकती है। बल्कि हर अगले रोज हालात और भी ज़्यादा खराब हो सकते हैं। आसमान में छाया प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी घटकर महज 100 मीटर की रह गई है।
ADVERTISEMENT