जब बीच हवा में लड़खड़ाया विमान, दिल्ली से सिडनी जा रहे 7 यात्रियों की बिगड़ी हालत

ADVERTISEMENT

जब बीच हवा में लड़खड़ाया विमान, दिल्ली से सिडनी जा रहे 7 यात्रियों की बिगड़ी हालत
जांच जारी
social share
google news

Delhi Air India News: मौसम में खराबी के कारण राष्ट्रीय राजधानी से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के विमान में सवार सात यात्रियों को ‘नसों में खिंचाव’ संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा । हालांकि विमान बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई शहर में सुरक्षित रूप से उतर गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली से उड़ान भरने वाले विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा। डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। अधिकारी ने बताया, “उड़ान के दौरान सात यात्रियों ने नसों में खिंचाव की समस्या होने की जानकारी दी। विमान में मौजूद कर्मियों ने यात्रियों के रूप में यात्रा कर रहे एक डॉक्टर और एक नर्स की सहायता से ‘प्राथमिक चिकित्सा किट’ का उपयोग करते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया।” उन्होंने बताया कि विमान में 224 यात्री सवार थे।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान हुई घटना के बारे में एक मानक प्रक्रिया के तहत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है। डीजीसीए के अधिकारी के अनुसार, सिडनी में एयर इंडिया के हवाईअड्डे के प्रबंधक ने विमान के उतरने पर चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की और केवल तीन यात्रियों ने चिकित्सा सहायता ली। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि खराब मौसम के कारण यात्रियों को परेशानी हुई।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜