Delhi Acid Attack : '...मैंने ब्रेकअप कर लिया' बस फिर लिया बदला
Delhi Acid Attack : दिल्ली के द्वारका में बुधवार को बाइक सवार युवकों ने स्कूली छात्रा पर एसिड फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Acid Attack : द्वारका एसिड अटैक में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने Flipkart से एसिड खरीदा था और छात्रा पर फेंक दिया था। डाक्टरों के मुताबिक, लड़की के गले-चेहरे पर जलने के निशान है।
दिल्ली के द्वारका के मोहन गार्डन में बुधवार बाइक पर आए दो युवकों ने 17 साल की लड़की पर एसिड फेंक दिया था। बाद में पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा, उसके दो दोस्तों हर्षित अग्रवाल और वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।
कैसे रचा साजिश?
ADVERTISEMENT
जांच में पता चला है कि आरोपियों ने Flipkart से एसिड खरीदा था और छात्रा पर फेंक दिया था। इसका भुगतान इनमें से एक आरोपी ने किया गया था। आरोपी सचिन अरोड़ा और पीड़िता सितंबर तक दोस्त थे, लेकिन इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
क्यों एसिड फेंकने का लिया फैसला?
ADVERTISEMENT
क्यों दोस्त शामिल हुए साजिश में?
ADVERTISEMENT
आरोपी लड़की के पड़ोस में ही रहता है। साजिश के तहत सचिन अरोड़ा और हर्षित अग्रवाल बाइक पर आए और छात्रा पर तेजाब फेंका, जबकि तीसरा आरोपी वीरेंद्र सिंह सचिन अरोड़ा और हर्षित का मोबाइल और स्कूटी लेकर दूसरी लोकेशन पर जाकर बैठ गया। मकसद था पुलिस को गुमराह करना।
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
यह पूरी घटना सीसीटीवी पर कैद हो गई थी। चेहरे पर एसिड गिरने से छात्रा का चेहरा जल गया। छात्रा का इलाज सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है। हालांकि, एसिड अटैक में उसका चेहरा 8% जल गया, इसके साथ ही उसकी आंखों पर भी प्रभाव पड़ा है। इस हमले में नाइट्रिक एसिड का इस्तेमाल किया गया। सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
एसिड कांड की पूरी कहानीADVERTISEMENT