दिल्ली: '1 करोड़ दो वरना मारूंगा 100 गोली', तिहाड़ जेल से मांगी जा रही थी रंगदारी
तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से दिल्ली के एक व्यापारी से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जांच में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के गुर्गे को गिरफ़्तार किया,Crime Tak
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
TIHAR JAIL EXTORTION : दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश के गुर्गे और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है, जो जेल से ही व्यापारियों को धमकाते थे और रंगदारी वसूलने का काम करते थे। दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाले एक व्यापारी को 8 अप्रैल को वाट्सएप पर एक शख्स ने कॉल किया और 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। कॉल करने वाले शख्स ने व्यापारी को धमकी भी दी कि अगर 1 करोड़ रुपए नहीं दिए गए, तो वो व्यापारी को सौ गोलियां मारेगा। इसके बाद से व्यापारी के पास धमकी भरे कॉल लगातार आते रहे, लेकिन व्यापारी इन कॉल को नजरअंदाज करता रहा। एक दिन, व्यापारी के घर 3 से 4 बदमाश पहुंच गए और ताबड़तोड़ 5 से 6 राउंड फायरिंग कर दी। घर में गोली बारी की घटना से व्यापारी काफी डर गया और उसने 23 अगस्त को पुलिस से इस मामले की शिकायत की।
तिहाड़ जेल से जुड़े थे फोन के तार
ADVERTISEMENT
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और वाट्सएप पर आने वाले धमकी भरे फोन नंबर को खंगालना शुरू किया गया। फोन कॉल एक वर्चुअल नंबर से किया गए थे, लिहाजा दिल्ली पुलिस ने वाट्सएप से डिटेल मांगी। इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए तकनीक का सहारा लिया गया, मुखबिरों के जरिए जानकारी जुटाई गई और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। फोन नंबर की जांच करते-करते दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल पहुंच गई। दिल्ली के तिहाड़ जेल नंबर 8 में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया का राइट हैंड हिम्मत उर्फ़ चीकू बंद था, जो जेल से ही धमकियां दे रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी सेल से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
पूछताछ में हिम्मत ने खुलासा किया कि उसने ही धमकी दी थी और पैसे ना देने पर अपने गुर्गों आकाश खत्री, जयंत, राहुल और रवि से व्यापारी के घर पर फायरिंग करवाई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 पिस्टल और 10 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। टिल्लू ताजपुरिया क्राइम की दुनिया का जाना-माना नाम है। ये वही गैंगस्टर है जिसने मंडोली जेल में रहते हुए हाल ही में रोहिणी कोर्ट में अपने दो शूटर भेजकर कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को भरी अदालत में मरवा दिया था। अब इसी टिल्लू के गुर्गे जेल में रह कर दिल्ली के व्यापारियों से रंगदारी मांग रहे थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT